Bhootiya Bungalow In Chandigarh|Father And Daughter Imprisoned At Home For 25 Years| Horror Story

2022-03-04 18

#Chandigarh #BhootiyaBungalow #Horror #Rescue #MajorHarcharansingh #Jivjot #Ghost #Hauntedplaces
Chandigarh City Beautyful के पॉश एरिया Sector-36 का Bungalow Number 1588। यह वही कोठी है जिसके आसपास जाने से मांएं अपने बच्चे को रोकती हैं। लोग इसके बारे में तरह-तरह की बातें करते हैं। यहां तक कि इसे Bhootiya Bungalow कहा जाने लगा है। इस घर के Ghost होने की Storyies Chandigarh और आसपास के इलाकों तक फैल गई थीं। लेकिन एक दिन जब यहां पर प्रशासन की टीम पहुंची और घर में रह रहे लोगों को Rescue किया, तब जो जानकारी सामने आई, वह रोंगटे खड़े कर देने वाली थी। इस घर में 94 साल के Army से रिटायर्ड Major Harcharan Singh Chadha और उनकी 58 साल की daughter jivjot रह रही थीं। इन दोनों बाप-बेटी ने करीब 25 साल से खुद को घर में कैद कर रखा था।

Videos similaires